हे भोले शंकर पधारो हिंदी भजन लिरिक्स
हे भोले शंकर पधारो, हे भोले शम्भू पधारो
बैठे छुपके कहाँ जटाधारी पधारो
बैठे छुपके कहाँ, गंगा जटा में तुम्हारी
हो हो गंगा जटा में तुम्हारी
हम प्यासे यहाँ महा सती के पति मेरी सुनो वंदना।
हे भोले शंकर पधारो, बैठे छुपके कहाँ
आओ मुक्ति के दाता,
हो हो आओ मुक्ति के दाता
बड़ा संकट यहाँ महासती के पति बोलो छुपे हो कहाँ ॥
हे भोले…..
भगीरथ को गंगा प्रभु तुमने दी थी
सगरजी के पुत्रों को मुक्ति मिली थी
नीलकंठ महादेव हमें है भरोसा
इच्छा तुम्हारी बिन कुछ भी न होता।
हे भोले शम्भू पधारो,
हे गौरी शंकर पधारो किस ने रोका वहाँ
आयो भस्म रमैया सबको तज के यहाँ
आयो भस्म रमैया सबको तज के यहाँ ॥
हे भोले…..
मेरी तपस्या का फल चाहे ले लो
गंगाजल अब अपने भक्तों को दे दो
प्राण पखेरू कहीं प्यासा उड़ जाए ना
कोई तेरी करुणा पे उंगली उठाए ना
भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की
भिक्षा मैं मांगू जन कल्याण की
इच्छा करो पूरी गंगा स्नान की।
अब ना देर करो, आ के कष्ट हरो
मेरी बात रख लो, मेरी लाज रख लो,
हे भोले गंगधर पधारो, हे भोले बिषधर पधारो
डोर टूट जाए ना मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना
मेरा जग में नहीं कोई तेरे बिना ॥
हे भोले…..
नंदी की सौगंध तुम्हें, वास्ता कैलाश का
बुझने ना देना दिया मेरे विश्वास का
पूरी यदि आज ना हुई मनोकामना
फिर दीन बंधु होगा तेरा नाम ना।
भोले नाथ पधारो, हे उमा नाथ पधारो तुमने तारा जहां,
आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना
आओ महा सन्यासी अब तो आ जाओ ना ॥
हे भोले…..
SONG :HE BHOLE SHANKAR PADHARO
एक राधा एक मीरा हिंदी भजन लिरिक्स


My Name Sonu Singh and I am a Spiritual Hindi Blogger. I’ve been involved with spiritual life since I was a child, and I’m happy to share my spiritual knowledge with you. www.bhaktisagar.in