Bhagavad Gita As It Is – Hindi ( श्रीमद्भगवद्गीता यथारूप ): अध्याय 18 श्लोक 18 – 69 , BG 18


 अध्याय 18 श्लोक 69

इस संसार में उसकी अपेक्षा कोई अन्य सेवक न तो मुझे अधिक प्रिय है और न कभी होगा |


अध्याय 18 : उपसंहार – संन्यास की सिद्धि

श्लोक 18.69

न च तस्मान्मनुष्येषु कश्र्चिन्मे प्रियकृत्तमः |


भविता न च मे तस्मादन्यः प्रियतरो भुवि || ६९ ||



– कभी नहीं; – तथा; तस्मात् – उसकी अपेक्षा; मनुष्येषु – मनुष्यों में; कश्र्चित् – कोई; मे – मुझको; प्रिय-कृत्-तमः – अत्यन्त प्रिय;भविता – होगा; – न तो; – तथा; मे – मुझको; तस्मात् – उसकी अपेक्षा उससे; अन्यः – कोई; प्रिय-तरः – अधिक प्रिय; भुवि – इस संसार में |

इस संसार में उसकी अपेक्षा कोई अन्य सेवक न तो मुझे अधिक प्रिय है और न कभी होगा |





Note : All material used here belongs only and only to BBT .

For Spreading The Message Of Bhagavad Gita As It Is 

By Srila Prabhupada in Hindi ,This is an attempt to make it available online , 

if BBT have any objection it will be removed .



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *